FAQ

Ans:- संभवतः अक्टूबर में विद्यालय खुल सकते है लेकिन यह मात्र एक अनिश्चित संभावना है।
Ans:- ऐसे समय में देश के कुछ गिने - चुने प्रतिष्ठित विद्यालय बच्चों को अच्छी ऑनलाईन शिक्षा दे रहे हैं। द प्रेसिडेंट स्कूल दनियारी भी उन प्रतिष्ठित विद्यालयों में से एक है ।
Ans:- अनिश्चितताओं को किनारे करते हुए एक जागरूक अभिभावक की भांति बच्चे को अच्छी ऑनलाईन शिक्षा उपलब्ध करानी होगी। ऐसे समय में हमें अपने बच्चों के लिए वही विद्यालय चुनना चाहिए जो हमारे बच्चों को अच्छी गुड़वत्ता की ऑनलाईन शिक्षा दे सके।
Ans:- हां, यह संभव है। लेकिन हमें इस संभावना का इंतज़ार कतई नहीं करना चाहिए। क्योंकि तब तक बहुत देर हो जायेगी। और अगर विद्यालय तब भी नहीं खुल पाएं फिर तो बच्चों का पूरा सत्र ही खराब हो जाएगा। हक़ीक़त में तो इसका बुरा प्रभाव उनके आज तक के एजुकेशन पर भी पड़ेगा।
Ans:- ध्यान देने योग्य बात यह है कि जो भी स्कूल इस समय में अच्छी ऑनलाईन शिक्षा नहीं दे पा रहे हैं उन स्कूलों के बच्चे तो वैसे ही बहुत पीछे चले जायेंगे। क्योंकि अक्टूबर तक कुल सात महीनों की पढ़ाई छूट जाएगी (अप्रैल, मई, जून, जुलाई, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर)।
Ans:- हां, द प्रेसिडेंट स्कूल दनियारी पूरे देश के उन प्रतिष्ठित गिने - चुने संस्थानों में से है जो ऑनलाईन एजुकेशन के साथ - साथ ऑनलाईन एग्जाम भी कराता है।
Ans:- हाईस्कूल स्तर तक के बच्चों के लिए समय समय पर एग्जाम लेना बहुत महत्वपूर्ण हैं। इन बच्चों के लिए एग्जाम के बगैर एजुकेशन भी अर्थहीन हो जाती है।
Ans:- बढ़ते समय के साथ बच्चों व अभिभावकों के सामने एक बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो जाएगी कि क्या हम अपने बच्चों को पूरा साल बिना पढ़ाई के ऐसे ही रहने देंगे ? अगले क्लास में कैसे भेजा जाएगा? उनके एग्जाम कैसे होंगे? उनके रिजल्ट कैसे दिए जाएंगे?
Ans:- स्कूल से ना जुड़े होने की वजह से बच्चों में पढ़ाई को लेके नीरसता आ जाएगी। जिस से बच्चे स्कूल खुलने के बाद भी मन से पढ़ाई नहीं कर पाएंगे।
Ans:- जैसे समय को बित जाने के बाद वापस नहीं लाया जा सकता ठीक वैसे ही भरपाया तो नहीं हो सकता लेकिन इसी समय में अच्छे स्कूल से जुड़ कर नुक़सान को कम किया जा सकता है।
Ans:- जी नहीं, बहुत से बच्चे जो हॉस्टल्स में रह कर पढ़ते थे वो अभी भी पूरी तरह से स्कूल टीचर्स के साथ हैं और पढ़ रहे हैं। वास्तव में तो कुछ बच्चे इस सुविधा की वजह से बहुत आगे निकल जाएंगे।